Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ को अर्पित की खिचड़ी, बाबा गोरखनाथ के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ को अर्पित की खिचड़ी, बाबा गोरखनाथ के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर
X

गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में गुरुवार को तड़के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत परंरागत तरीके से खिचड़ी चढ़़ाकर की। पहले उन्होंने नाथ पीठ की ओर से आस्था की खिचड़़ी चढ़़ाई और फिर नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी बाबा के चरणों में समर्पित की।

जैसे ही मुख्यमंत्री ने खिचड़ी चढ़ाई मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के खोल दिए गए और समूचा परिसर बाबा गोरखनाथ के जयकारे से गूंज उठा। उसके बाद शुरू हुआ बारी-बारी से खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला। आधी रात के बाद से ही कतार में खड़े श्रद्धालु एक-एक बाबा के दरबार में पहुंचने लगे और खिचड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लेने लगे। बहुत से श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ाने से पहले मंदिर परिसर में मौजूद भीम सरोवर में स्नान कर खुद को पवित्र भी किया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लगाने का इंतजाम किया है। खिचड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला अनवरत जारी है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार यह क्रम गुरुवार की देर शाम तक चलता रहेगा और लाखों श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने की आनुष्ठानिक परंपरा का निभाएंगे।

Next Story
Share it