Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला पंचायतों में जनपद आजमगढ़ नम्बर 1 पर है : मीरा यादव

जिला पंचायतों में जनपद आजमगढ़ नम्बर 1 पर है :  मीरा यादव
X

आजमगढ़

आजमगढ़ नेहरू हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव ने प्रेस-वार्ता में अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बिस्तार से बताया। इन पाॅच वित्तीय वर्षाें में 227 करोड़ 37.49 लाख के सापेक्ष 2400 निर्माण कार्य कराये गये। निर्माण कार्याें की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया।गुणवत्ता पर कार्य कराये जाने पर शासन द्वारा विशेष ग्रान्ट भी उपलब्ध कराई गयी। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में गुणवत्ता पूरक व समयानुसार अच्छे कार्य कराये जाने के लिए प्रदेश में 6 जिला पंचायतों में जनपद आजमगढ़ नम्बर 1 पर है। जिला पंचायत द्वारा गुणवत्ता पूर्ण पिच सड़कों, सीसी रोडों, नाली व नालों, जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, हाट-मिक्स से 53 किमी पिच सड़कों का निर्माण कराया गया। पूरे जनपद में कम गाॅव ही बचे होंगे जहाॅ पर जिला पंचायत द्वारा निर्माण कार्य न हुआ हो। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पूरे कार्यकाल में मा0सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिला। मैंने भी संविधान की मर्यादाओं के अनुसार जनता की सेवा किया। 8.5 वर्षाें तक अध्यक्ष रहते हुए भी मैंने ईमानदारी व निष्ठा से कार्य किया। मैने राजधर्म का पूर्णतया पालन किया। अन्त में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व अन्य अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत को मोमेन्टो व साल भेंट किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्माण समिति हवलदार यादव, सदस्य जिला पंचायत रामानुज सिंह, राजाराम सोनकर, राजेश यादव, रामबदन यादव, अपर मुख्य अधिकारी ए0के0सिंह, अभियन्ता शशिचन्द यादव व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it