मुरादाबाद- समाजवादी छात्रसभा ने समाजवादी युवा संवाद कैंपेन शुरू किया
BY Anonymous13 Jan 2021 1:03 PM GMT

X
Anonymous13 Jan 2021 1:03 PM GMT
सांसद डॉक्टर ST हसन साहब जी व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने इस कैंपेन की शुरुआत की यह कैंपेन आगामी 4 महीने तक मुरादाबाद जनपद के हर एक डिग्री कॉलेज यूनिवर्सिटी प्रोफेशनल कॉलेज व गांव-गांव जाकर युवाओं से संवाद का आयोजन होगा
फरीद मलिक ने कहा कि समाजवादी युवा संवाद कैंपेन में पार्टी नेता छात्रों से संवाद करेंगे. साथ ही उन्हें समाजवादी नीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी. सपा इस कार्यक्रम के जरिये भारतीय जनता पार्टी की कथित छात्र विरोधी नीतियों को उजागर करेगी.
Next Story