मुरादाबाद बिलारी अहमद हसन अंसारी और राजेंद्र चौधरी को विधान परिषद प्रत्याशी बनायें जाने पर सपाईयों ने जताया खुशी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जताया हर्ष

विधायक ने दूरभाष से समर्थकों को दी बधाई
बिलारी। नगर स्थित सपा कैंप कार्यालय एम०आई० हाउस पर बुधवार को समाजवादी पार्टी द्वारा अहमद हसन अंसारी और राजेंद्र चौधरी को विधान परिषद प्रत्याशी बनाए जाने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई।
इस दौरान बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंदू मुस्लिम एकता को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, समाजवादी पार्टी सभी वर्गों और सभी धर्मों का आदर करती है। समाजवादी पार्टी ने जहां एक ओर पिछड़े वर्ग से राजेंद्र चौधरी को विधान परिषद का प्रत्याशी घोषित किया है वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक वर्ग से डॉ० अहमद हसन अंसारी को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया है।
उधर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान द्वारा लखनऊ से सपा समर्थकों को दूरभाष से बधाई दी गई। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक वोटिंग करके दोनों विधान परिषद के प्रत्याशियों को विजयी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद, सौरभ यादव, अभिनव चौधरी, अरविंद सिंह प्रशांत गुप्ता, रेहान पाशा, चिराग अग्रवाल, मुकीम ,सुलेमान, आसिफ, विनोद, अकील अहमद, नफीस, रईस, हाजी जफरुद्दीन, सुरेश पाल, वसीम मलिक ,डॉ०आसिफ मलिक, कय्यूम पाशा, पंकज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद