टीएमयू के 16 स्टुडेंट्स टीसीएस में सलेक्ट

देश की नामचीन आईटी कंपनी टीसीएस से दिल बाग-बाग करने वाली खबर मिली है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के बीटेक-सीएस के अंतिम वर्ष के 16 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का टीसीएस में वर्चुअली चयन हुआ है। टीसीएस के एचआर ने इन छात्र-छात्राओं की चयन सूची कॉलेज को भेज दी है। कंपनी और यूनिवर्सिटी दोनों मिलकर यह फैसला लेंगे कि ये चयनित छात्र-छात्राएं कब ज्वाइन करेंगे। इससे पूर्व इसी सेमेस्टर में एफओईसीएस की चार छात्राओं का भी चयन हो चुका है। इनमें से तीन जारो एजुकेशन में ज्वाइन करने वाली छात्राएं भी शामिल हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर श्री विक्रम रैना की देखरेख में दो राउंड में चली यह चयन प्रक्रिया पूरी हुई। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने चयनित इन छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
चयन होने वालों में बीटेक अंतिम वर्ष के अभि जैन, अग्रिम जैन, अमर अग्रवाल,चेतन लोढ़ा, कनिका कपूर, मनु जैन, प्रशंसा जैन, ऋषिका जैन, रितिका जैन, ऋतु जैन, सम्यक जैन, सौरभ कुमार जैन, शाह प्रियांक दिनेश, शुभम सिंघई, वैशाली जैन और वैष्णवी गुप्ता हैं। मध्यप्रदेश की कटनी निवासी वैशाली जैन अपने इस चयन के लिए प्राचार्य समेत सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त करती हैं। आईएस बनने का सपना देखने वाली वैशाली की लेखन और संगीत में भी रूचि है। सागर के शुभम सिंघई मेधावी छात्र तो हैं ही, साथ ही क्रिकेट खेलना, करंट अफेयर्स में अपडेट रहना आदि उनकी हॉबी है। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी शाह प्रियांक दिनेश कहते हैं, इस मुकाम का श्रेय कॉलेज के साथ-साथ सीटीएलडी को भी जाता है। यूनिवर्सिटी का वातावरण फ्रेंडली है और सहूलियतें बेमिसाल हैं। भविष्य में इंटरप्रिन्योर बनने की राह टीसीएस के जरिए आसान होगी।