Video: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर महिला RPF कर्मी की तत्परता से बची जान

लखनऊ, । महिला आरपीएफ सिपाही के सतर्कता केे चलतेे चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह गोमती एक्सप्रेस से एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गई। महिला बोगी के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस जाती, इससे पहले वहां तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया।
Alert RPF personnel saved a woman in the nick of time from being crushed under moving train(02419,Lucknow Stn).The female passenger slipped while de boarding & was about to fall in the gap between d track & the platform,Lady Constable Sh.Vinita Kumari hauled the woman upto safety pic.twitter.com/ONJ62eCrG6
— DRM/LKO/NR (@drmlko25) January 13, 2021
सुबह गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला उतरने का प्रयास करने लगी। महिला का पैर फिसल गया, तब ही मौके पर तैनात महिला आरपीएफ सिपाही विनीता कुमारी ने दौड़कर महिला को प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचा लिया। ट्रेन के जाने के बाद महिला की हालत को सामान्य कर उनको घर भेज दिया गया। महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता को देख डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।