चिराग तले अंधेरा-रेलवे अधिकारी के आवास के बगल में ही अतिक्रमणकारी हावी

खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है।जहां डीडीयू मंडल में रेलवे आवासों पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बातचीत करने पर रेल अधिकारी अभियान से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। वही एक रेलकर्मी के दिरु निवंबन आदेश के वायरल होने की सूचना को रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने उसे गोपनीय दस्तादेषा का हवाला दे रहे है। पोर्टल पर रेल आवासो पर अवैध कब्जे की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रेल के अधिकारी हरकत में आये और रेल आवासों पर डोर टू डोर जाकर जांच कर रहे है तो दूसरी तरफ जांच कर रहे अधिकारी सीनियर सेक्शन इजीनियर कार्यविशेष जीसी आहूजा व कार्य निरीक्षक प्रताप सिंह के आवास के बगल में ही अतिक्रमण कर कई झोपडपट्टिया बना ली गई है।जिनपर रेल अधिकारियों की नजर नही जाती। रेल अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान में यह दोहरा मापदंड गले नहीं उतर रहा है और चिराग तले अंधेरे वाली स्थिति प्रतीत हो रही है।
रंधा सिंह चंदौली