Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप, शहर में बने स्‍टोर में रहेगी सुरक्षित।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप, शहर में बने स्‍टोर में रहेगी सुरक्षित।
X

वाराणसी/बाबतपुर

संवाददाता:-महेश पाण्डेय


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज पहुंची कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप शहर में बने स्‍टोर में सुरक्षित रहेगी। विस्तारा स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान से कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप आज पहुंची

कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ शुरू हो रहा है,इसी क्रम में आज लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बने गोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंच चुकी है आपको बता दें कि वाराणसी में भी कोरोना टीकाकरण अभियान में 16 जनवरी से शुरू हो रहे पहले चरण में 12,700 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया है इसमें डॉक्टर,नर्स,वार्ड बॉय शामिल हैं यह वह लोग जो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में वार्ड के अंदर संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं इसके बाद पुलिस और अन्य लोगो का भी नंबर आएगा,वाराणसी जिला प्रशासन ने इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली है।

Next Story
Share it