Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > MLC चुनाव के लिए दो सीटों पर सपा का दांव, अहमद हसन-राजेंद्र चौधरी, एक सीट पर सपा और बसपा आमने-सामने हो सकती है
MLC चुनाव के लिए दो सीटों पर सपा का दांव, अहमद हसन-राजेंद्र चौधरी, एक सीट पर सपा और बसपा आमने-सामने हो सकती है
BY Anonymous13 Jan 2021 6:04 AM GMT

X
Anonymous13 Jan 2021 6:04 AM GMT
उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से पूर्व मंत्री अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. सीटों के लिहाज से सपा के खाते में एक सीट आराम से आ जाएगी, लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे मशक्कत करनी पड़ सकती है.
उधर, बीएसपी ने भी दो विधान परिषद के फार्म खरीदे हैं. ऐसे में एक सीट के लिए सपा और बसपा में अच्छी खींचतान देखने को मिलेगी. बीजेपी 10 सीटें जीतने की स्थिति में है इसलिए उसने सिर्फ 10 फार्म ही खरीदे हैं यानी 12 में से 11 सीटों में कोई मुकाबला नहीं होगा जबकि एक सीट पर सपा और बसपा आमने-सामने हो सकती है.
Next Story