विद्यार्थी परिषद ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

युवा व विद्यार्थी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें : चतुर्वेदी
मथुरा,(तुलसीराम) : विद्यार्थी परिषद के प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने रौनक उपमन्यु को विवेकानंद छवि भेट कर विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया है मास्टर रोनक उपमन्यु ने लॉक डाउन की अवधि में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक वेबीनार कंपटीशन में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए है
विवेकानंद जयंती के अवसर पर मानव संसाधन मंत्रालय की एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद) के प्रमुख सदस्य एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य तथा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त श्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार एवं अपने राष्ट्र से प्यार, यह विचार हर भारतीय नागरिकों को अपनाने चाहिए
उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने साधारण जीवन जीते हुए विश्व भर में अपने भारत का नाम रोशन किया था आगे आने वाले छात्र एवं युवाओं को भी इस दिशा में विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करना चाहिए और राष्ट्र के कल्याण एवं विकास के लिए समर्पित रहना चाहिए
इस अवसर पर एडीजीसी मुकेश गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए