कानपुर में कोहरे का कहर, हाईवे पर खड़े मिनी ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो

कानपुर, । शहर की सड़कों पर कोहरे का कहर शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह घने कोहरे में हाईवे पर गुजैनी के पास खड़े डीसीएम मिनी ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई। क्षतिग्रस्त कार से घायलों काे बाहर निकालकर पुलिस हैलट अस्पताल ले गई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार सवार कहां से कहां जा रहे थे। स्कॉर्पियाे पर झांसी का नंबर है और भाजपा मंडल महामंत्री की प्लेट लगी है।
झांसी से आ रही स्कॉर्पियो बुधवार की सुबह गुजैनी के पास हाईवे पर खड़ी डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार चार लोग जख्मी हो गए। हाईवे से निकले वाहन सवारों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्कॉर्पियों से घायलों को बाहर निकाला और एलएलआर अस्पताल (हैलट) भेजा है। स्कार्पियो सवार लोगों का मऊरानीपुर झांसी से फतेहपुर जाने की जानकारी हुई है। गाड़ी की नंम्बर प्लेट पर भाजपा मंडल महामंत्री लिखा है। पुलिस के अनुसार अभी किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है।