Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीएम ने पंचायत चुनाव के लिये रखे मतपत्रों का लिया जायजा, कर्मचारियों को दी हिदायत

डीएम ने पंचायत चुनाव के लिये रखे मतपत्रों का लिया जायजा, कर्मचारियों को दी हिदायत
X

मिर्जापुर

मीरजापुर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू पी सिंह के साथ भिस्कुरी में पहुॅच कर ईवीएम गोदाम के कक्ष का विधान सभा के अनुसार जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई के निर्देश देते हुये कहाकि प्रत्येक विधान सभावार ईवीएम मशीनों का रजिस्टर तैयार कर रखा जाये। उन्होंने प्रत्येक विधान सभा मशीनों का मिलान कराया। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि गोदाम में कुल 2089 ईवीएम मशीन रखे गये हैं। निरीक्षण के दौरान ईवीएम रखने हेतु नये गोदाम का भी जायजा लिया।

कुल 62 लाख 94 हजार 300 मतपत्र आ चुके है

जिलाधिकारी ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ में रखे जा रहे पंचायत चुनाव के आये मतपत्र के गोदाम कक्ष का भी आकस्मिक जायजा लिया। इस दौरान मतपत्र रखे गये कक्ष पर लगे ताले व सील को जाकर देखरेख किया। अपर जिलाधिकारी को सीसी टीवी कैमरा लगवाने का निर्देश देते हुये कहा कि दीमक व अन्य कीटाणुओं से बचाने के लिये दवाइयों का छिडकाव कराया जाये। इस दौरान सुरक्षा में लगाये गये सुरक्षा कर्मियों से भी वार्ता कर समुचित निगरानी करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 62 लाख 94 हजार 300 मतपत्र आ चुके है आगामी 23 जनवरी को 07 लाख 23 हजार मतपत्र इलाहाबाद से और प्राप्त हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतपत्रों की कडी निगरानी की जाये। किसी भी स्तपर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it