नगरोटा में ढेर आतंकी, सीमा पर मिली इस सुरंग से आये थे

नगरोटा एनकाउंटर में 4 आतंकियों के सफाए के बाद भारतीय सुरक्षा बलों को आज रविवार को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक सुरंग का पता लगा है. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 160 मीटर की दूरी पर मिली है.
Tunnel used by Pakistani Jaish e Muhammad terrorists to infiltrate into India across the International Border in the Samba Sector of Jammu & Kashmir. Tunnel found by security forces at BOP Regal. pic.twitter.com/D7GBwMFRuu
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 22, 2020
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाया है. संदेह जताया जा रहा है कि नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों ने इस सुरंग से घुसपैठ की थी. संदिग्ध सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में मिली. नगरोटा एनकाउंटर से मिली जानकारी के बाद सुरंग का पता लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से 160 मीटर, तो बॉर्डर फेंस से 70 मीटर से दूर है और इसकी गहराई 25 मीटर है.
नगरोटा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने के 3 दिन बाद सुरक्षा बलों ने सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) क्षेत्र पर करीब 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है, जिसके माध्यम से आतंकियों ने घुसपैठ की है. इस क्षेत्र में सुरंग को लेकर सर्च अभियान चलाया गया था.
सर्च अभियान के तहत एक अधिकारी की अगुवाई में स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बीएसएफ द्वारा पहली बार सुरंग का पता लगाया गया. सुरंग का निकास वाला छोर घनी झाड़ियों में था जिसे बेहद सावधानी से छुपाया गया था. इसे मिट्टी और जंगली चीजों से कवर किया गया था. यह सुरंग हाल ही में खोदा गया था और लग रहा है कि इसका पहली बार प्रयोग किया गया. इस सुरंग के करीब पाकिस्तान की ओर से चक भूरा, रजब साहिद और आसिफ साहिद बॉर्डर आते हैं. हाल ही में खोदी गई यह सुरंग जमीन से 15-20 फीट नीचे है. बीएसएफ की 48वीं बटालियन द्वारा बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक बीओपी चक भूरा के पास तलाश के दौरान इस सुरंग का पता चला.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने बताया कि सीमा पार से सुरंग मिलने के बाद पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर उजागर हुआ है. यह हाल ही में खोदी गई सुरंग है. कराची फैक्ट्री का सैंड बैग मिला है. यह एक और सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के घुसपैठ को प्रायोजित कर रहा है.