वाराणसी :पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनमी बदमाश हुआ घायल, 2 पुलिस कर्मी भी हुए चोटिल
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
क्राइम ब्रांच वाराणसी पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश घायल, चौकी प्रभारी व एक सिपाही भी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती।
वाराणसीhttps://youtu.be/hshWX-R-gbU
सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बदमाशों और क्राइम ब्रांच व पुलिस में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मोनू चौहान को गोली लगी हैं, बता से की बीते सप्ताह घड़ी व्यवसायी व लालपुर में प्रेमा देवी के घर में घुसकर गोली मारने के मामले में वांछित था। आज देर शाम को मोनू चौहान ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। जिसमे दोनो तरफ से हुई जबाबी कारवाई में 50 हजार इनामी मोनू चौहान समेत चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर राजकुमार पाण्डेय व क्राइम ब्रांच के सिपाही विनय सिंह घायल हो गए। घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल चौकी प्रभारी व सिपाही को भी इलाज के लिए उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज देर शाम को क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय और लालपुर पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार इनामी मोनू चौहान इस वक्त रिंग रोड पर मौजूद है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच व पुलिस ने घेराबंदी की इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली है। वही मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौकेपर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी भी पहुंचे है।
घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी अमित पाठक