राष्ट्रवादी होने की जरूरत- सांसद सीमा द्विवेदी
BY Anonymous22 Nov 2020 2:03 PM GMT

X
Anonymous22 Nov 2020 2:03 PM GMT
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का रविवार अपराह्न को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के चुप्पेपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहाकि पिंडरा विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए घर जैसा रहा। उन्होंने देश के मुद्दे पर कहाकि सभी लोगों को राष्ट्रवादी होने की जरूरत है। भाजपा की नीतियां राष्ट्र को अग्रसर करने वाली नीति है। इस दौरान एमएलसी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह, दीपक सिंह, मनीष चौबे , सुधाकर उपाध्याय , राजन सिंह,विक्की पाठक, विजयंत पाठक, तनु चौबे, हौशिला मिश्र , पंकज पांडेय व दिलीप उर्फ पप्पू मिश्र ने स्वागत किया। इसके पूर्व जनपद सीमा द्विवेदी का फूलपुर में भाजपाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उसके बाद बाइक जुलूस के साथ सभा स्थल पर पहुची।
Next Story