झांसी से निकली कमेरा चेतना पदयात्रा का सेवापुरी में भव्य स्वागत

वाराणसी
सेवापुरी विधानसभा में सड़कों व पगडंडियों पर पैदल चली अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल
कमेरा चेतना पदयात्रा किसानों बेरोजगारों एवं वंचितों के अधिकारों पर पर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगा- पल्लवी पटेल
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में विगत 17 अक्टूबर डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस से झांसी से शुरू हुई पदयात्रा दर्जनभर जनपदों से होते हुए आज सेवापुरी विधानसभा के गांवों में पहुंची। अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल के स्वयं गांव गांव में पैदल यात्रा करने से स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीरभानपुर, राजातालाब, कचनार, रानी बाजार, मेहंदीगंज, नागेपुर, बेनीपुर, करधना, बड़ौरा, देईपुर आदि गांव में जोरदार स्वागत किया गया। पदयात्रा में अपना दल के अलावा जगह-जगह जन अधिकार पार्टी एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि यह कमेरा चेतना यात्रा सूबे की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगी। क्योंकि सियासी पार्टियों के बीच सत्ता पाने की गुणा गणित और जोड़ तोड़ चल रही है, लेकिन सड़क पर आम जनता के मूलभूत सवालों पर संघर्ष का अभाव दिख रहा है। इसी रिक्तता को पूर्ण करने के लिए हम सड़क पर उतरे हैं। 2000 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा के माध्यम से किसानों कमेरों का बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राधेश्याम पटेल, गगन प्रकाश यादव, पंकज सेठ, राजेश पटेल, रामलाल पटेल, राजा हाशमी, दिलीप सिंह पटेल, बलराम पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य, मोहम्मद साहिल, संतोष राजभर जय हिंद राजभर मनोज पटेल, भइया लाल पटेल, गुलाब प्रधान, भगत राजभर समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता