Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मनबढ़ दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, महिलाओं ने मांगा न्याय तो मिली फटकार

X

महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

महिला शक्ति करण अभियान की उड़ी धज्जियां

पीड़ित महिलाओं का आरोप प्रभावशाली यों के दबाव में पुलिस ने घंटों मामले को किया नजरअंदाज मामला थाना गंभीरपुर के सिंघाड़ा गांव का

आजमगढ़ योगी सरकार की सुरक्षा के लिए लंबे लंबे वादे कर योजनाओं की घोषणा कर रही हैं जानकारी के अनुसार जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिघाडा गांव सड़क को लेकर दो पक्षों में रविवार को भी बात हो गया वाद विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई तक हो गई जिसमें महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटे जाने का वीडियो वायरल हो गया महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद जब पीड़ित महिलाएं चौकी पर पहुंची चौकी इंचार्ज ने पहले तो यह कह कर भगा दिया की हम जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे वायरल वीडियो कि हम पुष्टि तो नहीं करते लेकिन अगर सच है यह घटना तो निश्चित सरकार के मंसूबे पर कहीं न कहीं जनपद की पुलिस पूरी तरह से पलीता लगा रही है

Next Story
Share it