गोपाष्टमी पर गौ वंशों का हुआ पूजन
BY Anonymous22 Nov 2020 12:41 PM GMT

X
Anonymous22 Nov 2020 12:41 PM GMT
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न गोवंश आश्रय स्थल पर विधिवत गोवंशों का पूजन अर्चन करने के साथ भक्तो ने चारा खिलाया। विकास खण्ड के थाना गांव में विधायक डॉ अवधेश सिंह व बीडीओ बी के जायसवाल ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहाकि गो सेवा करना पुनीत का कार्य होता है। गाय माता के समान होती है। वही बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर विकास खण्ड के दो दर्जन गोवंश आश्रय स्थल पर गाय की पूजा अर्चना किया गया। वही विधायक संग पूजन अर्चन के दौरान पवन सिंह, चन्द्रनाथ पांडेय, विवेक गिरी, महेंद्र कश्यप, अनुज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा घरों में भी गोपाष्टमी पर पशु पालकों ने पूजन अर्चन कर गोमाता से आशीर्वाद लिया।
Next Story