हॉस्टल मैनेजर विशाल की हत्या का खुलासा 2 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
क्राइम ब्रांच व भेलूपुर पुलिस द्वारा बीते सप्ताह दुर्गाकुण्ड भेलूपुर में हुई हास्टल मैनेजर विशाल की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा व कारतूस बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक द्वारा चलाये जा रहे, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम भेलूपुर व क्राइम ब्रांच वाराणसी द्वारा आज मुखबिर की सूचना व सर्विलांस की मदद से घटना में वाँछित 02 अभियुक्तो को रामचन्द्र शुक्ल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से नाम पता पुछा गया तो पहले ने अपना नाम विकास कुमार राय पुत्र राजेश कुमार राय नि. ग्राम चिंतामनपुर पो. राजपुर (मंगारी) थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी उम्र-20 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम सिद्धार्थ यादव उर्फ डिंम्पू यादव पुत्र स्व. संजय यादव निवासी ग्राम भई पो. ओदार थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी उम्र-21 वर्ष बताया।
विकास कुमार राय ने पूछताछ में बताया कि कैवल्यधाम दुर्गाकुण्ड में हुई हास्टल मैनेजर विशाल की हत्या हम दोनों ने ही की थी। मेरी पूर्व में यूथ गर्ल्स हास्टल में रहने वाली एक लड़की से मित्रता थी, बाद में उस लड़की द्वारा मेरे साथ-साथ हॉस्टल के मैनेजर विशाल से भी मित्रता कर ली थी । इस बात से मेरे मन में ईर्ष्या और आक्रोश आ गया जिसके कारण मैने अपने मित्र सिद्धार्थ उर्फ डिंप्पू के साथ मिलकर विशाल को हॉस्टल के गेट पर गोली मार दी जिससे बाद में उसकी मृत्यू हो गयी ।
अभियुक्तो को गिरफ्तारी करने वाली टीमः-निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय प्रभारी क्राइम ब्राँच, उ.नि. अरूण प्रताप सिंह (प्रभारी सर्विलांस).का. सुरेन्द्र मौर्या क्राइम ब्राँच व
व.उ.नि. सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना प्रभारी थाना भेलूपुर, उ.नि.प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड उ.नि. रवि कुमार यादव चौकी प्रभारी खोजवाँ, उ.नि.अजय वर्मा चौकी प्रभारी बजरडीहा, उ.नि. दीपक कुमार चौकी प्रभारी अस्सी, उ.नि.राहुल कुमार यादव, उ.नि.गोविन्द प्रसाद ओझा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।