Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया गौ माता का पूजन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया गौ माता का पूजन
X


बिलारी। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला में विधिवत गौ माता की पूजा की गई।

विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद देहात के बिलारी प्रखंड के गोरक्षा आंदोलन प्रमुख सुखबीर सिंह के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मधुबन गौशाला अमरपुर काशी में गौ माता के माथे पर चंदन का तिलक लगाकर गौ माता को गुड खिलाया और गौशाला के लिए हरा चारा काट कर खिलाया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलारी प्रखंड के साप्ताहिक मिलन प्रमुख विजय यादव द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को गौ माता के विषय में विस्तार से बताया। विजय यादव ने कहा की गौमाता हमारी भारतीय संस्कृति का आधार है।

कार्यक्रम में तेजभान सिंह राघव जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, बिलारी प्रखंड बजरंग दल संयोजक आकाश शर्मा, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख अंकित यादव, रुस्तम नगर सहसपुर के साप्ताहिक मिलन प्रमुख अमन सक्सैना, कमल प्रजापति, बिलारी प्रखंड के बल उपासना प्रमुख जीतू यादव, हर्षित यादव, राकेश सैनी, बब्लेश यादव, भुवनेश कुमार, सत्येंद्र, नरेश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it