Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजीपुर में उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया गया

गाजीपुर में उपभोक्ता सेवा शिविर का आयोजन किया गया
X

पूर्वांचल विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीक्षण अभियंता श्री विजय राज सिंह के निर्देशन पर आज गाज़ीपुर में विभिन्न जगह उपभोक्ता सेवा शिविर (कैम्प) का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के सभी उपकेंद्रों पर उपभोक्ता शिविर में उपस्थित होकर जिले के सम्मानित उपभोक्ता अपने अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का निस्तारण में कुल एक हज़ार उपभोक्ता आये जिसमे 215 लोगो का मौके पर विद्युत संबंधित निस्तारण किया गया वही 100 लोगो को न्यू कनेक्शन दिया गया,तथा 67 लोगो का मीटर संबंधित मामले का निस्तारण करने के साथ ही साथ 385 लोगो का केबिल फाल्ट, लाइन फ़ेक्चुयल संबंधित शिकायतो को विस्तारपूर्वक सुनकर मौके पर निवारण किया गया। एवं शहर क्षेत्र के मिश्रबाजार कोतवाली के सामने विजली चेकिंग की गई जिसमें अवैध रूप से जला रहे विजली 10 उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज करवाया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जितने लोगो का विद्युत बकाया है उसको तत्काल जमा कर दे एवम मीटर बाईपास कर के बिजली उपभोग ना करे अन्यथा विजली रेड में पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ साथ विद्युत चोरी के संगीन धाराओं में चालान किया जाएगा।

रिपोर्ट:-प्रदीप दुबे

Next Story
Share it