सैफई में धूमधाम से मना मुलायम का 82 वाँ जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की कामना की

मुलायम के नाती पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने काटा केक, सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
(आयुष कुमार)
सैफई ( इटावा) सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मुलायम सिंह की फ़ोटो को केक खिलाया और नेता जी की लंबी उम्र की कामना की।
आज सुबह पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हजूम उमड़ पड़ा था कई जिलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में केक लेकर सैफई पहुंचे थे।
पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने मुलायम सिंह यादव की फ़ोटो के सामने केक काटा और उनकी फोटो को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।
सैफई में पहुँचे कार्यकर्ताओं के लाये केक को पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर नेता जी की लंबी उम्र की कामना की।
नेताजी मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन के अवसर पर सैफई स्थित आवास पर पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने केक काटकर मनाया। बेहद सादगी के तौर पर तेजप्रताप सिंह ने अपने बाबा मुलायम सिंह यादव के चित्र के सामने केक रखकर उसे काटा गया तथा उनका आशीर्वाद लिया । इस दौरान श्रीयादव ने कहा कि आजादी के बाद देश के किसान मजदूरों नौजवानों के लिये जो काम की लकीर नेताजी ने खींची थी उसकी बराबरी कोई दूसरा नेता आजादी के सात दशक लंबे अंतराल के बाद भी नहीं कर पाया है। कदाचित ऐसे नेता का हमारे बीच में होना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि नेताजी की नीतियों को आवाम के बीच लेकर जाना आप सबकी जिम्मेदारी है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिये,इसी के जरिये प्रदेश का भविष्य बदलेगा।
उस अवसर पर चंदगीराम यादव अध्यक्ष प्रधान संघ, संतोष कुमार शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष, राजवीर बाबा, अंकित यादव, विजय शाक्य, पिंकू यादव, गब्बर यादव, नेम सिंह पीआरओ, कुलदीप बाल्मीकि, भारत सिंह यादव, राजवीर ठेकेदार नगला तेज, नरेंद्र यादव नगला हरनाथ, ब्रजकिशोर यादव, शिवकिशोर यादव, योगेंद्र यादव मोहनपुर, रामनरेश प्रधान पिडारी, नासिर खां, अवदेश ठेकेदार, मनोज यादव मनु भाई, नरेश यादव प्रधान नरहॉली, रामबाबू यादव, अरुणेंद्र यादव, प्रमोद यादव प्रधानचार्य, मानिक चन्द्र यादव, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सतीश यादव खदरी, डॉ कृष्ण कांत यादव, संतोष सैफई, सुरेंद्र यादव पप्पू सैफई, संजीव प्रधान हवाई पट्टी, यतीन्द्र प्रधान, राज बहादुर प्रधान, गणेश फौजी मोहनपुर, राजू यादव भाऊपुर, मोहित यादव, विजयपाल फौजी, भारत सिंह ठेकेदार, सुमेरु जैन, सुरेंद्र प्रधान बरौली कलां, कृपाराम कश्यप प्रधान, विकेश प्रधान, मनोज यादव, राहुल गौर, आदेश यादव बरी, आशीष राजपूत, राकेश यादव बघुइया, मौजूद रहे।