Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय राम नरेश यादव की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय राम नरेश यादव की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन
X

आजमगढ

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय राम नरेश यादव जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेसियो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया नमन किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुये कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी सुख सुविधाओं से दूर रहने वाले स्वर्गीय राम नरेश यादव जी जो छोटे से गांव आंधीपुर में जन्म लेने वाले गांधीवादी व समाजवादी विचारों से ओतप्रोत रहे जिन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। सादगी एवं ईमानदारी उनकी पहचान थी। महात्मा गांधी के दर्शन व विचारों से प्रभावित थे और महात्मा गांधी के रास्ते पर चलते हुये उन्होंने समाज को एक नयी दिशा दी। पूर्वांचल के गांधी के रूप में उनकी पहचान बनी। समतामूलक समाज के पक्षधर स्वर्गीय रामनरेश यादव जी राजनीति में अहम मुकाम पाने के बाद भी आमजन से जुड़े रहे तथा जनपद के आमजन के समस्याओं को लेकर सदैव चिंतित रहा करते थे विकास के लिए सदैव तत्पर रहे। हम उनके बताये रास्ते पर चल कर समाज के शोषितो दलितो पीड़ितों के हित में कार्य करे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी को मुख्य रूप से चंद्रपाल यादव, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, संदीप यादव, शीला भारती ने भी संवोधित किया। गोष्ठी मे प्रमोद यादव, प्रिंस सिंह राजपूत, संदीप यादव, ओम प्रकाश यादव, सलमा सितारा आदि नेता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it