एम.एच.पी. जी. कॉलेज में एन.सी.सी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में एन.सी.सी 24 यू.पी. बटालियन एनसीसी के तत्वधान में एनसीसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर कैडेटों को एनसीसी के गौरवमयी इतिहास से परिचित कराया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमे शूटिंग, दौड़ तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
एनसीसी प्रभारी डॉ. अजीत कुमार दीक्षित ने एनसीसी की संरचना एव इतिहास पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा एनसीसी के आदर्शों के पालन हेतु शपथ दिलायी ।
प्राचार्य डॉ मीना कौल ने कहा कि एन.सी.सी देश के प्रति समर्पित युवाओं का संगठन है जो देश की रक्षा का आधार है।
एनसीसी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ में प्रथम रिशु कुमार, द्वितीय कुमन यादव तथा तृतीय मौ. हाशिम रहे, 200 मीटर दौड़ में प्रथम रिशु कुमार, द्वितीय कुमन तथा तृतीय मो तालिब रहे तथा शूटिंग मे प्रथम निर्देश सिंह, द्वितीय कुमन यादव तथा तृतीय मो हाशिम रहे। भाषण मे प्रथम निर्देश सिंह, द्वितीय मो. फैज तथा तृतीय मो. हाशिम रहे।
कार्यक्रम मे सभी कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।