Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फूलपुर में लगे कैम्प के दौरान वसूले साढ़े चार लाख

फूलपुर में लगे कैम्प के दौरान वसूले साढ़े चार लाख
X

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वसूले बिल

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी/पिंडरा

पिंडरा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध फूलपुर बाजार में शनिवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान साढ़े चार लाख की वसूली के साथ 56 लोगों के बिल सही किये गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि बिल वसूली का जिम्मा महिला स्वयं सहायता की समूह ने निभाई। एसडीओ राहुल सिंह ने बताया कि मेगा कैम्प के दौरान साढ़े चार लाख के बकाये की वसूली के साथ 56 लोगों के बिल ठीक किये गए। 41 लोगों के बकाये होने व अवैध कनेक्शन होने पर बिजली काटी गई। 12 घरों में मीटर लगाया गया। कैम्प में पहली बार सरकार के निर्देश पर बिल कलेक्शन की जिम्मेदारी सुरही की वैभव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने संभाली। एसडीओ ने बताया कि उन्हें प्रत्येक बिल के कलेक्शन पर 20 रुपये दिए जाएंगे। वही बाज़ारो में चले सघन चेकिंग अभियान से हड़कंप मच गया। विद्युत चेकिंग के दौरान जब हुआ बवाल फूलपुर में विद्युत चेकिंग के दौरान हरहुआ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एक जेई के ऊपर व्यापारी ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए बवाल खड़ा कर दिया। बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बताते हैं कि जांच के दौरान उक्त जेई द्वारा अभद्र व्यवहार के साथ व्यापारी के साथ गाली गलौज देने के साथ थप्पड़ मारने का आरोप व्यापारी द्वारा लगाने पर अन्य लोग सड़क पर आ गए। लेकिन एसडीओ ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

Next Story
Share it