ब्लाक दिवस पर 385 लाभार्थियों के खाते में भेजा गया धन

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
ब्लॉक दिवस पर शनिवार को पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 384 आवंटियों को आवंटन पत्र दिया गया और आवास आवंटन की पात्रता व बनाने के नियमो को के बाबत लाभार्थियों को जानकारी दी गई। बीडीओ वी के जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान स्वीकृति 430 के सापेक्ष 384 लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने के साथ उनके खाते में प्रथम किश्त उनके खाते में भेजी गई। वही 28 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में धन खाते में भेजी गई। बीडीओ ने गोपाष्टमी के दिन यानी रविवार को सभी सेक्रेटरी को अपने क्षेत्र के गोआश्रय स्थल की साफ सफाई करने के साथ पूजा करने का निर्देश दिया। वही किसी भी दशा में बिचौलिए को बहकावे में न आने की अपील की। इस दौरान एडीओ पंचायत सुनील सिंह, एडीओ सहकारिता आशीष सिंह, सेक्रेटरी जयप्रकाश भारती, राजेश टिका, चन्द्रबली राम, अमित वर्मा, अरुण गिरी, राजेश सिंह समेत अनेक सेक्रेटरी व लाभार्थी उपस्थित रहे।