पुरातन छात्रों ने स्मार्ट क्लास के लिए दिया सहयोग

पुरातन छात्रों की महानिदेशक ने की तारीफ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा।
तीन दिन पूर्व आयोजित पुरातन छात्र की सफलता व शिक्षा महानिदेशक द्वारा मिले प्रोत्साहन के फलस्वरूप शनिवार को प्राथमिक विद्यालय थानारामपुर प्रथम पर पुनः पुरातन छात्रों द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए सहयोग किया गया। जिसमें दयाशंकर सिंह (सेवानिवृत्त प्रवक्ता) द्वारा स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु एक 43 इंच की एलईडी टीवी. प्रदान की गयी। इसके अलावा राजेन्द्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत्त अध्यापक, मुंबई) द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों मेधावी छात्र छात्राओं को क्रमशः रू 500, 300, 200 एवं संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी डॉ गौरव पांडेय द्वारा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार पांडेय, मिथिलेश सिंह एवं मकबूल शाह ने अपने वक्तव्यों को रखा। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक सर्वेश सिंह ने दिया । इस अवसर पर रमाकांत शर्मा, शब्बीर अली, गरिमा सिंह, मनबोध सिंह, बीना सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे। विदित हो कि पुरातन छात्र समागम की शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने तारीफ की थी और गांव के पुरातन छात्रों के द्वारा दिये सहयोग व खण्ड शिक्षा अधिकारी की तारीफ की थी।