Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी के चक्कर में युवक का किया अपहरण

X

आज़मगढ़ :बाबतपुर एयरपोर्ट के पास से युवक का अपहरण असलहे से लैस स्कार्पियो सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी के चक्कर में युवक का किया अपहरण. बुरी तरह से मारपीट कर बंधक बनाया

बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा युवक, जिला अस्पताल में भर्ती ,घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में दी तहरीर जीयनपुर कोतवाली के धौराहरा का रहने वाला है घायल युवक रिश्तेदार ने ही किया था अपहरण


रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it