Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आरपीएफ के जवानों ने व्रती महिलाओं की खूब मदद की, रेलवे क्रॉसिंग पार कराया
आरपीएफ के जवानों ने व्रती महिलाओं की खूब मदद की, रेलवे क्रॉसिंग पार कराया
BY Anonymous21 Nov 2020 8:42 AM GMT

X
Anonymous21 Nov 2020 8:42 AM GMT
डीडीयू नगर।
खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है। जहां डीडीयू नगर में डाला छठ पूजा को देखते हुए जीटीआर ब्रिज के नीचे ट्रेक लाइन पर रेलवे सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई। जिससे डाला छठ में आने वाले व्रतीयो को लाइन पार करने में किसी तरह का असुविधा न हो सकें। बतादे की नगर में हो रागे डाला छठ पूजा को देखते हुवे आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र आशीष मिश्र ने छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे क्रासिंगो पर रेल सुरक्षा बल की ड्यूटी को कड़ी सुरक्षा के बीच लोगो को ट्रैक लाइन पर कराया जाय। और किसी को कोई परेशानी ना उसके लिये आरपीएफ फोर्स को तैनात किया गया।ता की रेलवे ट्रेक लाइन पार करते समय कोई दुर्घटना न हो सकें।इस दौरान जवान सेवा भाव से बुजुर्ग महिला पुरुष का हाथ थाम कर लाइन पार करते रहें।
रन्धा सिंह चन्दौली।
Next Story