Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जहरीली शराब कांड पर CM योगी के तेवर सख्त- दोषियों पर लगे गैंगस्टर, जब्त करें संपत्ति, नीलाम कर बांटें मुआवजा
जहरीली शराब कांड पर CM योगी के तेवर सख्त- दोषियों पर लगे गैंगस्टर, जब्त करें संपत्ति, नीलाम कर बांटें मुआवजा
BY Anonymous21 Nov 2020 8:33 AM GMT

X
Anonymous21 Nov 2020 8:33 AM GMT
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार सामने आ रहे जहरीली शराब कांड से हड़कंप मचा हुआ है. मथुरा , फिरोजाबाद , लखनऊ के बाद अब प्रयागराज में 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मामले में योगी सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की गई है. लखनऊ और फिरोजाबाद के आबकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही पिछले दिनों लखनऊ पुलिस कमिश्नर पर भी गाज गिरी. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना के बाद सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं.
प्रयागराज में हुई मौतों पर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि जहरीली शराब बेचने वालों पर प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करे. यही नहीं जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएं, उनकी संपत्ति को प्रशासन द्वारा जब्त किया जाए और इसके बाद संपत्ति नीलाम कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए.
Next Story