Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दर्दनाक हादसा, छठ पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत।
दर्दनाक हादसा, छठ पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत।
BY Anonymous21 Nov 2020 8:14 AM GMT

X
Anonymous21 Nov 2020 8:14 AM GMT
आजमगढ़
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार के निकट श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय की निकट फोरलेन पर शनिवार को लगभग 9:00 बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी लोगों को कुछ देर बाद हुई जब उधर से गुजर रहे थे, ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची हो और मृतकों की शिनाख्त में जुट गई, पुलिस के अनुसार मृतक महेंद्र (45) पुत्र मेजू व मृतक की पुत्री पायल (18) वर्ष ग्राम बरसड़ा थाना चौबेपुर वाराणसी का निवासी है, खबर लिखे जाने तक पुलिस और जानकारियां इकट्ठा अभी कर रही थी
बाईट:-अमित पाठक एसएसपी
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़
Next Story