होटल व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भुना, हालत नाजुक

मीरजापुर
देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान राजेश यादव पुत्र जोखू यादव उम्र 42 वर्ष जिनका ढाबा बीएचयू साउथ कैम्पस के ठीक सामने है। शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे राजेश यादव सकती स्कूटी से अपने घर वापस जा रहे थे, जहां बेलहरा मोड़ के पास किसी कारण से रुके हुए थे। इसी बीच पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने राजेश यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिए जिसमे राजेश यादव बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल राजेश यादव को मण्डलीय अस्पताल लाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे