Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुंशी ने निकाला बैक से रुपया, अज्ञात बाइक सवारों ने लुटा

मुंशी ने निकाला बैक से रुपया, अज्ञात बाइक सवारों ने लुटा
X


मीरजापुर। मड़िहान के राजगढ़ में बाइक सवार से नगदी छिनैती का मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बैंक सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस भी मामले को संदिग्ध बता रही है, हालाकि विवेचना के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार

विकास खंड राजगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार सिंह के मुन्सी इलाहाबाद बैंक चुनार से 322000 रूपए निकाल कर अपने बाइक से खमहवा जंमती जा रहा था ज्यों ही दुर्गा जी पहाड़ी के ऊपर, मछरमररा के पास पहुंचा ही था कि, दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक असलहा दिखाकर पैसा लेकर राजगढ़ के रोड से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई है घटना की जानकारी मिलते ही सी ओ कोतवाल इलाहाबाद बैंक पहुुंचकर सी सी टीवी को देखकर बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।

बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it