Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब. रे. का. में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ हुआ अर्पित।

ब. रे. का. में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ हुआ अर्पित।
X


NDRF के जवानों ने बखूबी निभायी ड्यूटी

वाराणसी

सूर्य-षष्ठी छठ पूजा समिति, ब. रे. का. के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार ने यह जानकारी दी कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब. रे. का. की महाप्रबन्धक अंजलि गोयल जी तथा विशेष अतिथि के रूप में सुरेन्द्र प्रताप सिंह औढ़े उपस्थित रहे। पूजा स्थल पर सभी आगंतुकों को पास के द्वारा प्रवेश दिया गया। सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था में RPF तथा NDRF के जवानों ने बखूबी भूमिका निभायी साथ ही ब्रातियों के सहयोग के लिए सेंट जान्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेन्स, भारत स्काउट/गाइड के जवान भी पूरे परिसर में मौजूद रहे। पूजा स्थल पर NDRF की 02 नाव किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए मौजूद थी। इस वर्ष ब्रतियों की संख्या लगभग 1000 के आस पास रही।

पूजा स्थल पर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर ओझा, उपाध्यक्ष अनूप तिवारी, महामंत्री अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह , पद्मकान्त पाठक तथा बरेका के संयुक्त सचिव व कर्मचारी परिषद सदस्य रवि नारायण सिंह, वीडी दुबे, प्रदीप यादव अन्य सदस्य पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता

Next Story
Share it