#SamajwadiParty सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में युवक की हत्या, बर्थडे पार्टी की दौरान चली गोली

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) अमित यादव के फ्लैट में हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है. पता चला है कि राकेश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात की ये वारदात है. जानकारी अनुसार बर्थडे पार्टी की दौरान फ्लैट में गोली चली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं.
पुलिस के अनुसार-
नशेबाजी के दौरान मृतक राकेश की पिस्टल साथी विनय ने ले ली,विनय से गोली चल गई और राकेश के चेहरे पर लगी,साथी ट्रॉमा सेंटर ले गये जहां हुसेडिया निवासी 35 वर्षीय राकेश रावत की मौत हो गई,राकेश प्राइवेट नौकरी करता था,पार्टी कर रहे सभी युवक हिरासत में हैं
हाईप्रोफाइल फ्लैट में हत्याकांड से हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं लोगों में सवाल हैं कि माननीयों को मिलने वाले फ्लैट में कौन रहता है? क्या इसकी पड़ताल कभी पुलिस करती है?