Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला कार्यालय कंचनपुर वाराणसी पर मन की बात का कार्यक्रम सुना गया ।

जिला कार्यालय कंचनपुर वाराणसी पर मन की बात का कार्यक्रम सुना गया ।
X

वाराणसी

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

जिला कार्यालय कंचनपुर वाराणसी पर मन की बात का कार्यक्रम सुना गया ।

आज प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज मन की बात के जरिए समस्त देशवासियों की ओर से मैं मंजूर भाई समेत पुलवामा के मेहनतकश भाई-बहनों को और उनके परिवार वालों को उनकी प्रशंसा करता हूं।

आप सब देश के Young Minds को शिक्षित करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

आज कश्मीर का पुलवामा पूरे देश को पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कश्मीर घाटी पूरे देश की करीब 90% Pencil State लकड़ी की पट्टी की मांग को पूरा करती है और उसमें बहुत बड़ी पुलवामा की है।

केरल में जन्मे पूज्य आदि शंकराचार्य जी ने, भारत की चारों दिशाओं में चार महत्वपूर्ण मठों की स्थापना की- उत्तर में बद्रिकाश्रम, पूर्व में पूरी, दक्षिण में श्रृंगेरी और पश्चिम में द्वारका।

उन्होंने श्रीनगर की यात्रा भी की, यही कारण है कि वहां एक Shankaracharya Hill है।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बातें कार्यक्रम में जो कुछ जानने को मिलता है शायद ही हम सब सुने रहते हैं हर बार नया विषय प्राप्त होता है मन की बात के प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि मन की बात नारी के साथ नारी शक्ति के साथ आज का टीम बनाकर के हर जगह महिलाओं ने सुना ।महिला मोर्चा जिला संयोजिका ममता राय आज के कार्यक्रम की नेतृत्व कर रही थी ।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री संजय सोनकर अनुसूचित मोर्चा संयोजक डॉ ओ पी प्रियदर्शी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रधान ,जिला मीडिया सह -प्रभारी अरविंद मिश्रा ,सुधीर वर्मा राजू, मिलन मौर्या ,अमित पाठक, हिमांशु जायसवाल ,अजय विश्वकर्मा ,दिनेश सिंह व अन्य उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it