Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवरात्र की अष्टमी को मन्दिरो, पूजा पंडालों में रही भीड़

नवरात्र की अष्टमी को मन्दिरो, पूजा पंडालों में रही भीड़
X

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी/पिंडरा।

शारदीय नवरात्र के अष्टमी को भक्तो की माँ दुर्गा के मंदिरों में भीड़ रही। भक्त सोशल डिस्टेंसी के बीच दर्शन पूजन किया। नकटी स्थित नकटेश्वरी धाम में सुबह से ही भक्तो की लाइन लग गई। इस बार मंदिर परिसर में मेले का आयोजन नही किया गया। केवल माला व फूल की दुकानें लगी । वही पुलिस भी तैनात रही। उसके अलावा रमईपुर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, चरए स्थित शीतल धाम, थानारामपुर स्थित दुर्गा मंदिर समेत अनेक मंदिर में भक्त पूजा पाठ किया। वही अन्य भक्तो में घरों में कलश की स्थापना की। कही जगह शासन के गाइड लाइन के अनुसार पंडालों में ही मूर्ति स्थापित की गई। नवरात्र के पर्व पर पूरा माहौल भक्तिमय दिखा। ग्रामीणों क्षेत्रो में लगे पंडालों में मा दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए बाज़ारो से अधिक गांवो में स्थापित पंडालों में भीड़ दिखी। सायंकाल में फूलपुर, पिंडरा, कुआर, मंगारी, सिंधोरा, बाबतपुर, मिराशाह, जमापुर समेत अनेक गांवो में स्थापित पूजा पंडाल में भक्तो की भीड़ दिखी।

Next Story
Share it