Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पावरलूम बुनकरों के बिजली के बिल में छूट बंद होने से बुनकरों में आक्रोश

पावरलूम बुनकरों के बिजली के बिल में छूट बंद होने से बुनकरों में आक्रोश
X


विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम इरफान से मिलकर बताई अनेक समस्याएं

बिलारी। रविवार को बुनकर समाज क्षेत्रीय विधायक विधायक मोहम्मद फहीम इरफान से मिला और इस दौरान बुनकर समाज ने कहा कि सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों को बिजली के बिल में दी जाने वाली छूट पर रोक लगा दी है जिससे बुनकर समाज में काफी आक्रोश है। कहा कि पावरलूम बुनकरों को बिजली के बिल में छूट पूर्व की भांति जारी रहनी चाहिए, इस छूट पर रोक लगने से बुनकर समाज को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। बुनकर समाज ने इसके अलावा खेल स्टेडियम के सौन्दर्यकरण , शादी घर के निर्माण आदि की मांग भी रखी।इस दौरान इसरार हुसैन, अनवर अली, मोहम्मद इरफान,नफीस, मुन्ने भाई, शमशाद हुसैन,रईस, खलील अहमद, इरफान, मोहम्मद रफी, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद शमीम, रिजवान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नजीर, अहमद, वसी अहमद, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद वसीम, शहादत हुसैन, इकरार अली, राशिद हुसैन, मोहम्मद यूनुस, जहीर अहमद, मोहम्मद नाजिम,नासिर अंसारी, शमीम अहमद, अफसर, शाहिद, रहमत अली, लियाकत हुसैन, मेहंदी हसन आदि लोग मौजूद रहे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it