पुस्तक विमोचन " काशी -देवी आराधना एवं शक्तिपीठ दर्शन

वाराणसी
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी
गोदौलिया स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में लेखक श्री पीएस वेंकटरमणन एवं लेखिका श्रीमती मीनल पाठक शर्मा द्वारा रचित पुस्तक " काशी- देवी आराधना एवं शक्तिपीठ दर्शन " का विमोचन श्री सारस्वत सभा काशी के अध्यक्ष श्री राम कपूरिया ,युवा सभा के अध्यक्ष मनीष पाठक एवं काशी के विद्वतजनों के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।
विमोचन कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण किया गया एवं अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें ससम्मान स्वागत किया गया । तत्पश्चात लेखक वेंकटरमणन जी ने काशी स्थित देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों के माहात्य के बारे में संक्षिप्त रूप में चर्चा की । लेखिका मीनल पाठक शर्मा द्वारा इन मंदिरों में किया गया दर्शन पूजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
पुस्तक की लेखिका मीनल शर्मा के अनुसार काशी के मंदिरों के बारे में जानकारी साझा करना एक पुण्य का विषय है एवं इस पवित्र ग्रंथ रूपी पुस्तक को विश्व भर के अधिक से अधिक भक्तों को पुस्तक के रूप में एवं Ebook अर्थात PDF कॉपी के रूप में वितरित किया जाएगा ।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मीडिया सह-प्रभारी अरविंद मिश्रा ,उपेंद्र मिश्रा सुनील तिवारी, रितेश पंड्या ,धीरज शर्मा, शिवदत्त द्विवेद ,ऋषि झींगरन ,निशांत शर्मा ,अनूप पाठक ,शोभित पाठक ,रजत पाठक आदि समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
आयोजन महादेव हेडलूम हाउस के सर्वश्री धीरज शर्मा , रितेश पांड्या एवं निशांत शर्मा ने किया , आये हुए अतिथियों का सत्कार सर्वश्री अनूप पाठक , शोभित पाठक एवं राहुल ने किया एवं छायांकन श्री संतोष चौरसिया ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री वेंकटरमणन ने दिया ।