Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिला आवंटन पत्र तो खुश दिखे ग्रामीण

मिला आवंटन पत्र तो खुश दिखे ग्रामीण
X

वाराणसी/पिंडरा

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

पिंडरा

राजस्व विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतगर्त लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से दर्जनों ग्रामीणों को रविवार को वरासत,खतौनी, व आवंटन पत्र विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा वितरित किया गया। तहसील पिंडरा के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान वितरित करते हुए विधायक ने कहाकि सरकार आपके द्वार की घोषणा सरकार ने की थी , वह आज पूरी होती दिख रही है। पूर्व में वरासत व खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब अभियान चलाकर उन्हें उनके घर पर दिया जा रहा है। भूमिहीनों को आवंटन पत्र दिया जा रहा है। सरकार गरीबो के हितों के लिए सर्वोपरि है। एसडीएम जयप्रकाश ने कहाकि प्रत्येक ब्यक्ति का वरासत होना उनका संवैधानिक अधिकार है। उसके लिये राजस्व विभाग कटिबद्ध है। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो वह स्वयं संपर्क कर सकता है। तहसीलदार रामनाथ ने बताया कि 20 लोगों को वरासत, 20 लोगों को खतौनी, एवं 25 लोगों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उनके अलावा राजस्व विभाग द्वारा घर-घर जाकर उक्त वितरण किया जा रहा है। संचालन लेखपाल सुरेन्द्र मौर्य व धन्यवाद तहसीलदार रामनाथ ने दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान रामू गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, संजय पांडे, बब्बू सिंह, कन्हैया पटेल, इंस्पेक्टर सनवर अली, लालमणि , जगदीश सिंह, प्रदीप मौर्य, महेंद्र कुमार, अजित श्रीवास्तव रमेश कुमार, शैलेश मिश्र समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Next Story
Share it