Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क दुर्घटना में घायल युवक का चेन व दो मोबाइल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

सड़क दुर्घटना में घायल युवक का चेन व दो मोबाइल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब
X

खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है। जहां अलीनगर थानाक्षेत्र क्षेत्र कमलापुर गांव के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल कबीर पुर निवासी मोटर साइकिल सवार संजय कुमार के पास से 50 हजार रुपए नकदी,30 ग्राम की चेन व दो मोबाइल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गये। मौके पर बेहोश पड़े संजय कुमार को उनके कुछ परिचित लोगों ने पहचाना और निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।घायल को सामने से माथे पर व सर पर चोट आयी है।इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौका मुआयना करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सड़क पर गिर कर चोटिल होने के बाद उनकी बेहोशी का फायदा उठाकर कतिपय लोगों ने उनके पैसे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया होगा। हालांकि सुबह होश आने पर संजय कुमार ने भी बताया कि यह चक्कर आ गया था और वे गिर पड़े थे।लेकिन इसके पहले छिनैती का मामला भी बताया था। जिसकी जांच पुलिस कर रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने के आसार भी नजर आ रहे हैं।

रन्धा सिंह चन्दौली।

Next Story
Share it