दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, कार्रवाई में जुटी पुलिस।
आजमगढ़
जनपद आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बड़ौना गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान एक महिला बीच-बचाव कर रही है बीच-बचाव करते समय उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बड़ौना गांव में कुछ दिन पूर्व आबादी की जमीन के विवाद को लेकर रामअवध और राजेंद्र के बीच मारपीट हो गई, जिसमें लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आयी महिला के साथ मारपीट की गई, जिसमें मीरा व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट और घायल महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारपीट की घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था उसी मारपीट का यह वीडियो है इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़