Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवैध खनन माफिया सक्रिय जेसीबी से मिट्टी खुदाई का कार्य धड़ल्ले से कर रहे

अवैध खनन माफिया सक्रिय जेसीबी से मिट्टी खुदाई का कार्य धड़ल्ले से कर रहे
X


खबर यूपी के जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र से जहां भुपौली पुलिस चौकी अंतर्गत गंगा किनारे इन दिनों अवैध खनन माफिया तेजी से सक्रिय हो गए है।बिना किसी अनुमति के ये खनन माफिया जेसीबी मशीन के द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य धड़ल्ले से कर रहे है।अवैध खनन से गंगा किनारे के खेतों की ऊँचाई लगातार कम होती जा रही है वही गंगा तट पर बसे ग्रामीणों के लिए बाढ़ के दिनों में एक चिन्ता का विषय भी बनता जा रहा है।ऐसे में ग्रामीणों ने इस शिकायत भी जिसके बाद शनिवार की देर रात पुलिस ने अवैध तरीके से मिट्टी खनन कार्य मे लगे एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया।आपको बतादे कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने और क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य भुपौली में पुलिस चौकी बनाया गया जहाँ एक उपनिरीक्षक समेत कई पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भी हुई है लेकिन अपराध रुकने का नाम नही ले रहा और पुलिस की नजर ग्रामीणों की शिकायत के बाद जाना एक तरह से पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़े करते हैं।हालांकि आज जेसीबी सहित तीनो ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर व जेसीबी को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।

रन्धा सिंह चन्दौली।

Next Story
Share it