Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी तीन लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से 26000/- नगद, बाइक बरामद

वाराणसी तीन लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से 26000/- नगद, बाइक बरामद
X


क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 26000/- रुपये नगद, लूटी हुयी चेन, घटना में प्रयुक्त यामहा FZ बाइक, 03 मोबाइल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के द्वारा अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद वाराणसी के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना सिगरा में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने के लिये थाना सिगरा व क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी थी। आज दिनांक 10.08.20 को क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्य आकाशवाणी चौराहे पर चेन स्नेचिंग व अन्य अपराधों के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बीते 03 अगस्त को माधोपुर में महिला से चेन स्नेचिंग हुयी थी । उसमें शामिल दोनों बदमाश उसी बाइक से मडुवाडीह स्टेशन से गणेश बाग नर्सरी पानी टंकी शिवपुरवा की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिये आ रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस टीम को दो भागों में विभक्त कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेर कर व आवश्यक बल प्रयोग करते हुये दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से 26000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त यामहा FZ बाइक, 03 मो0 फोन बरामद करने में व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना से सम्बधित सोने की चेन स्वर्णकार मनीष के कब्जे से बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1.मेराज खां पुत्र स्व0 निजामुद्दीन नि0 एस 3/209 उल्फत बीबी का हाता थाना कैन्ट वाराणसी।

2. मुगिश खां उर्फ राजा पुत्र स्व0 हलिफ नि0 एस 10/274 हुकुलगंज थाना पाण्डेयपुर, लालपुर वाराणसी ।

3. मनीष केशरी पुत्र मोहन लाल केशरी नि0 एस8/313 बी-2 खजुरी थाना पाण्डेयपुर/लालपुर वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ के दौरान अभियुक्त मेराज खां ने बताया कि वह 2013 में भी चेन स्नेचिंग की घटना में जेल गया था । हम लोगों को अपने शौक की पूर्ति करने के लिये पैसों की आवश्यकता थी इसलिये हम लोगों ने चेन स्नेचिंग की घटना करने के लिये योजना बनाया और शहर में घूम रहे थे कि माधोपुर चौराहो के पास एक महिला आती दिखायी दी मैं बाइक चला रहा था उसके नजदीक बाइक लाकर मैं थोड़ा सा बाइक धीमा किया तभी मेरे साथी मुगिश खां उर्फ राजा ने तेजी से उस महिला का चेन छीन लिया और वहां से भाग गये । फिर हम लोग अपने परिचित मनीष ज्वैलर्स के यहां पहुचे और लूटी हुयी चेन उसे 26000/- रुपये में बेंच दिये थे । आज फिर हम लोग चेन स्नेचिंग करने के लिये घूम रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया है।

गिरफ्तारी करने की पुलिस टीम का विवरण- आशुतोष कुमार ओझा प्रभारी निरीक्षक सिगरा, उ0नि0 रामनरेश यादव, उ0नि0 अनुज तिवारी, उ0नि0 अमित कुमार यादव, हे0का0 जलभरत यादव, का0 सूरज कुमार भारती, का0 राम केवल यादव थाना सिगरा, उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय प्रभारी (क्राइम ब्रांच) ,उ0नि0 प्रदीप यादव,हे0का0 पुनदेव सिंह,हे0का0 सुरेन्द्र मौर्य, हे0का0 घनश्याम मौर्य, का0 चन्द्रशेन सिंह, का0 रामबाबू, क्राइम ब्रांच जनपद वाराणसी

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it