Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उपजिलाधिकारी ने किया बंधे व रेल लाइन का निरीक्षण

उपजिलाधिकारी ने किया बंधे व रेल लाइन का निरीक्षण
X


कुशीनगर

छितौनी कस्बे के आधा दर्जन गांव को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए बरसों पहले बनी छितौनी दरगौली वाली रिंग बांध तथा बिहार राज्य में बने पनियहवा छितौनी तमकुही रोड नवनिर्मित रेल लाइन के टूटे हिस्से का उप जिला अधिकारी कोमल यादव तथा नायब तहसीलदार रवि यादव ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।शुक्रवार शनिवार की दोपहर बाद उप जिलाधिकारी कोमल यादव ने क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी अवगत कराए जाने के बाद छितौनी कस्बे के पूर्वी छोर बिहार सीमा पर स्थित छितौनी

दरगौली रिंग बांध तथा उसके आगे बिहार राज्य में नवनिर्मित तमकुही रोड जाने वाली बनी रेलवे ट्रैक के लिए बांध का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है उसका निरीक्षण किया। इसके संबंध में ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को बताया कि नदी में बाढ़ आने से बिहार की तरफ बहने वाली नदी की बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस आता है जिससे छितौनी खास गांव बड़हरवा टोला, बलुआ टोला, छोट का नरकहवा,

नरकहवा, भेड़िहरवा , बैरा टोला, पथलहवा , टेगरहा , मुसहर टोली आदि गांव के लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित हो जाती है।इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के एक्स सी एन भरत राम साह, सडीओ राजेंद्र पासवान इस टूटे हुए बांध निर्माण का आकलन करके संबंधित विभाग को कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी तथा अपने स्तर से जिलाधिकारी के माध्यम से रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखने की मंशा जताई। उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि बाढ़ से जनजीवन को नुकसान होने से बचाना इसी क्रम में इस कार्य को किया जाएगा। मौके पर बुलहवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता , रमेश , गोकर्ण , तूफानी दास, बबलू , प्रकाश हरेंद्र छोटू आदि लोग उपस्थित थे।

Next Story
Share it