Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहर के नाले-नालियों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर शुरू

शहर के नाले-नालियों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर शुरू
X

आजमगढ़

बरसात को देखते हुये शहर के नाले-नालियों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर शुरू करा दी गयी है। इन स्थितियों के बीच शहर के लोग काफी खुश है। बरसात शुरू होने के साथ ही शहर के नाले-नाली जाम हो जाते हैं जिसकी वजह से गंदे पानी, मुख्य मार्गो व गलियों में बहने लगते हैं। ऐसी स्थिति में जगह-जगह आवागमन बाधित हो जाता है। साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने की आंशका अधिक हो जाती है। यही वजह है कि पालिकाध्यक्ष के तौर पर श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने जब से कार्यभार संभाला है तभी से वह बरसात शुरू होने के पहले आमजन की दिक्कतों को महसूस करते हुये नाले नालियों की सफाई करा देती है। इस वर्ष अभी हाल ही में संक्रामक बीमारी कोरोना को देखते हुये शहर के सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई करायी गयी थी। बावजूद इसके पालिकाध्यक्ष ने यह महसूस किया कि बरसात से पहले फिर एक बार शहर के सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई करा दी जाये ताकि जगह-जगह पानी लगने की लेशमात्र भी संभावना न रहे। तमाम गली मुहल्लों ने नाले-नाली की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है तथा कई गली मोहल्लों में यह कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहाकि जल्द ही नाले-नालियों की साफ-सफाई का काम पूरा हो जायेगा। पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहाकि आमजन की परेशानियां उनकी अपनी परेशानियां हैं। उन्होंने कहाकि वह नगरवासियों की समस्या को अच्छी तरह से समझते हैं तथा उनकी सुख-सुविधाओं के लिये कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहाकि किसी को कहने की आवश्यकता नहीं होगी और वह लोगों की जरूरत को समझकर उसके अनुरूप कार्य कर देंगे। बावजूद इसके यदि किसी को लगता है कि कोई कमी रह गयी है तो वह सीधे उन्हें अवगत करा सकता है वह उस समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it