Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजसेवी सुरेश यादव ने गरीब छात्र को दिया साइकिल तो खुशी से छात्र का चेहरा खिल उठा

समाजसेवी सुरेश यादव ने गरीब छात्र को दिया साइकिल तो खुशी से छात्र का चेहरा खिल उठा
X

अयोध्या। समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव के द्वारा एक गरीब छात्र को साइकिल प्रदान किया गया। बताते चले कि कक्षा आठ के गरीब व जरूरतमंद छात्र अंकित निषाद को साइकिल दिया गया। ताकि वह आगे की पढ़ाई कर सके। तो खुशी से उसका चेहरा खिल उठा। इस दौरान समाजसेवी संस्थान के अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि हमारी संस्था गरीब जरूरतमंद की मदद करती है। कोरोना काल में हमने बहुत की मदद किया, बाढ़ आने पर क्षेत्रों में मदद किया गया। इसके साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी हमारी संस्था आगे रहती है। इसी क्रम में आज एक गरीब और जरूरतमंद छात्र को साइकिल प्रदान किया गया है। ताकि यह गरीब छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सके और पढ़ लिख कर क्षेत्र और अपने मां-बाप का नाम रोशन करते हुए अपना सपना साकार कर सकें। समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने आसपास जो भी गरीब जरूरतमंद छात्र हैं बच्चे हैं उनको पढ़ाई में मदद करें। एक पढ़ा-लिखा छात्र या छात्रा से देश और समाज को बहुत ही अच्छा नागरिक मिलता है।अच्छे नागरिक से अच्छा समाज और देश का उत्थान होता है। समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि जब तक हमारा जीवन रहेगा। हम गरीबों को मदद करते रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय व सोमई निषाद मौजूद रहे। बता दे की यह छात्र केडी पब्लिक स्कूल का है और बैजू का पुरवा का निवासी है। साइकिल मिलने से अब छात्र अंकित निषाद स्कूल व कोचिंग आसानी से आ जा सकेगा।

Next Story
Share it