Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आने वाले समय में कोई पक्की नौकरी नहीं मिलेगी- अखिलेश

आने वाले समय में कोई पक्की नौकरी नहीं मिलेगी- अखिलेश
X

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली के दौरान सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- 'समाजवादी सरकार ने युवाओं को लैपटॉप देकर के डिजीटल डिवाइड को खत्म करने का काम किया था. इस बार भी अगर युवाओं ने मदद किया तो आपको खराब वाला राशन नहीं, हम आपको पौष्टिक आटा और डाटा भी देंगे.' अखिलेश ने कहा- 'पहले चरण के चुनाव से ही हवा कुछ और चल रही है. जो खबरें मिल रही जिस तरह का माहौल दिखाई दे रहा, इस बार पश्चिम से हवा से चल रही हैं और इस बार पश्चिम की हवा भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर देगी.'

सपा प्रमुख ने कहा- 'अभी हम लोग याद कर रहे बाबा साहब अंबेडकर जी को, उससे पहले याद किया वीपी मंडल जी को , हमारा देश त्यौहारों, भाईचारे का है. हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का है, यह बीजेपी के लोग इस देश के भाईचारे को खत्म करने का काम रहे हैं.


यूपी के पूर्व सीएम ने कहा- 'इनका एक-एक फैसला जनता के खिलाफ है. जो नौजवान अपने गांव में कस्बें में ओर शहर में रहकर फौज में जाने की तैयारी करता था, ये लोग आएं और इन्होंने एक ही दिन में कानून बदल दिया कि आने वाले समय में कोई पक्की नौकरी नहीं मिलेगी और फौज की नौकरी को 4 साल का कर दिया.'

उन्होंने कहा कि 'पहले जुमला लेकर आए थे, अब गांरटी लेकर आ गए हैं. अगर जुमला और गांरटी भाई-भाई हैं, तो जुमले से गांरटी 10 साल बड़ा भाई है.'

रोजगार के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा- '80 परसेंट नौजवान बिना नौकरी का है, बताओ जब युवा बिना रोजगार और बिना काम के होगा तो उसकी शादी कहां से होगी? ये बीजेपी वाले नहीं चाहते हैं कि हमारे नौजवान का भविष्य बेहतर हो, उनके सपने पूरे हों.'

पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की- सपा नेता

सपा नेता ने कहा कि 'ये जो सरकार नारा दे रही है 400 पार, इन्हें पता नहीं है मुजफ्फरनगर, कैराना, मेरठ, बिजनौर, नगीना, सहारनपुर नारा लग रहा है, 400 हार. सोचिए जिस सरकार के खिलाफ किसान और नौजवान खड़ा हो जाए तो वो सरकार निपट जाएगी कि नहीं निपट जाएगी.'

मुजफ्फरनगर आए अखिलेश ने कहा- 'जब से बीजेपी की सरकार देश में आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. जो आत्महत्याएं की किसानों ने कोई मदद इस सरकार ने नहीं की है. जो हमारे किसान 3 काले कानून के खिलाफ लड़े शहीद हो गए उनकी कोई मदद इस सरकार ने नहीं की.'

उन्होंने कहा 'ये सरकार किसानों की नहीं हैं ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों की है. यह सरकार हमारे गरीब किसानों की नहीं है, अगर गरीब किसानों की सरकार होती तो हमारे किसानों का भी कर्जा माफ करती, हमारे किसानों को एमएसपी दे देती. जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी किसानों का कर्जा माफ करेंगे.'

Next Story
Share it