Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब मैदागिन से गोदौलिया रास्ते पर नहीं गूंजेगा राम नाम सत्य है

अब मैदागिन से गोदौलिया रास्ते पर नहीं गूंजेगा राम नाम सत्य है
X

मणिकर्णिका घाट जाने वाले शव वाहनों का रूट बदल दिया गया है। अब घाट जाने वाले शव वाहनों को भदऊ चुंगी, राजघाट होकर महिषासुर घाट से जाना होगा। रूट डायवर्ट करने का निर्देश डीएम ने निरीक्षण करने के बाद दिया। साथ ही उन्होंने घाट पर शेड लगाने को कहा।

डीएम एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस चनप्पा ने चौकाघाट, महिषासुर घाट, मैदागिन चौराहा का निरीक्षण किया। कहा कि शव वाहनों को भदऊ चुंगी होते हुए महिषासुर घाट पर जाना होगा। यहां पर तीन एनडीआरएफ की बोट लगाई गई है। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगी, यह शव व शव के साथ आए लोगों को जल मार्ग के रास्ते मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाएंगे।

एडिशनल सीपी ने कहा कि पुलिस अफसर सहानभूति के साथ शव लेकर आने वाले लोगों को समझा बुझाकर चयनित किए नए मार्गों की ओर भेजेंगे। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि शव लेकर आने वालों के विश्राम के लिए महिषासुर घाट पर एक बड़ा शेड लगवाएं। इस दौरान दोनों अफसरों ने खुद की मौजूदगी में कई शवों को बोट के माध्यम से मणिकर्णिका घाट पर पहुंचाया।

Next Story
Share it