Janta Ki Awaz
बिहार

सुशील मोदी के इस ट्वीट पर भड़की लालू की बेटी, बोलीं- ..तो मुंह ठुर देंगे आकर

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है। तेजस्वी ने यहां अपने निजी कोष से वहां बेड, ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की व्यवस्था की है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए इसे अपनाने की अपनील की है। तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सेंटर की तस्वीर भी अपलोड की है। अब इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लालू यादव पर हमला बोला है।

सुशील मोदी का ट्वीट

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?'


इतना ही नहीं सुशील मोदी ने तंज कसते हुए लिखा, 'तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता। बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता। इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है।'

भड़की लालू की बेटी

सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी /कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनो को ? लुच्चा कही का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है मुँह डेधवा। आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर सुशील मोदी तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक।'





Next Story
Share it